जो बीत गयी सो बात गयी ... अगर आप अपने जीवन में कुछ बदलना चाहते है तो आज ही से बदले
तुझे एक नयी शुरुआत आज ही से करनी है
खुल के खुदसे बात आज ही से करनी है
जिस राह मिले तुझे छाया सुकून की
उस मंजिल की तलाश आज ही से करनी है
पल भर जो मिल कर रोशनी गम हो गई है कही
उन ख्वाहिशो से मुलाकात आज ही से करनी है
मुश्किल तेरी कोई तुझसे बड़ी नही
तुझे पेश ये मिसाल आज ही से करनी है
सुन्दर.
ReplyDeleteबहुत सुन्दर...
ReplyDelete