मेरी महफ़िल में लगता नही वो आयेंगे फिर कभी
छोड़ो ये अधुरा नगमा हम सुनायेंगे फिर कभी
बोहोत मशगुल है उनमे न जाने वक़्त से कितने
अपने लिए भी दो चार पर ले आयेंगे फिर कभी
मुझे डर है कही वो रो न दे इस हाल पे मेरे
नासूर मेरे दिल के उन्हें दिखायेंगे फिर कभी
दर्द देती है अगर ये यादे तो सुकून भी दे जाती है
बिखरे पन्ने ये जिंदगी के जलाएंगे फिर कभी
अभी तो जाने दो जंग लड़ने इस जिंदगी से
जिंदा रहे तो तुमसे मिलने आयेंगे फिर कभी
sundar..!
ReplyDeleteमोहतरमा,
ReplyDeleteआदाब अर्ज़ है!
यूँ तो पूरी रचना खूबसूरत है.....
लेकिन जिन लाईनों ने हार्ट को टच किया बाई गोंड, वो ये हैं:
दर्द देती है अगर ये यादे तो सुकून भी दे जाती है
बिखरे पन्ने ये जिंदगी के जलाएंगे फिर कभी!
दुआ करता हूँ के ऊपर वाला आपके ''पंख'' को बेहद ऊंची परवाज़ दे!
आमीन!
आशीष
--
बैचलर पोहा!!!
A nice effort, pl pay attention to the 'Matra'!
ReplyDeleteHappy Bloging!
aap sabhi ko tahe dil se dhanyawad..... :)
ReplyDelete@ktheLeo: i will definitely work towards that..
very nice one!!
ReplyDeleteमेरी महफ़िल में लगता नही वो आयेंगे फिर कभी
ReplyDeleteछोड़ो ये अधुरा नगमा हम सुनायेंगे फिर कभी
बोहोत मशगुल है उनमे न जाने वक़्त से कितने
अपने लिए भी दो चार पर ले आयेंगे फिर कभी
मुझे डर है कही वो रो न दे इस हाल पे मेरे
नासूर मेरे दिल के उन्हें दिखायेंगे फिर कभी
bahut khoob .........
very well written..............
ReplyDeletereally heart touching lines..
quite touching indeed !!!!! u really write well. keep it up.
ReplyDelete