
कारखानों में घिसते बचपन की मैं पेंसिल बन जाऊ
चाहत है कांपते हाथो की मैं लाठी बन जाऊ
फ़रिश्ते तो जमी पर रोज़ आया नही करते
कुछ ऐसा करू की गरीब की बरकत बन जाऊ
खुशिया अगर आये तो बाढ़ बन के मैं लुटा दू
गम आये अगर कभी तो मैं सागर बन जाऊ
महलो और झोपड़ो की जो दुनिया है सटी हुई
जोड़ दे जो दोनों को मै वो पगडण्डी बन जाऊ
मजदूर की मेहनत से दिन रात मैं भरती रहू
कोई भूखा न सोये मैं ऐसी थाली बन जाऊ
जब भी टपक के आँखों से मैं कविता बनू
चाहती हु तुम तक पहुच के फिर आंसू बन जाऊ
pahli bar aaya shaayad aapke blog par...
ReplyDeletewaah !
bahut khoob likhte hain aap.......
________
____________aapki gazalon ko yahaan bhijvaayen toh achha hoga
dhnyavaad
http://albelakhari.blogspot.com/2010/10/48-1100.html
श्वेता जी,
ReplyDeleteबहुत खूब.....हर शेर लाजवाब है ......कोई भी किसी कद्र किसी से कम नहीं है.....एक अच्छी और नेक सोच को बयाँ करती है ये पोस्ट....... आपके ब्लॉग पर मैंने ये दूसरी पोस्ट पढ़ी है..........आप अच्छा लिखती हैं....आपको फौलो करने में मुझे ख़ुशी हुई है .........शुभकामनाये हैं ऐसे ही लिखती रहे.............
bahut acha likha hai
ReplyDeleteवाह इतनी अच्छी सोच.. :)
ReplyDeleteआदरणीय श्वेता जी,
ReplyDeleteआपकी भावना प्रधान ग़ज़ल पढकर बहुत ही अच्छा लगा !
मेरी बधाई स्वीकार करें !
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
www.marmagya.blogspot.com
मन के तारों को झंकृत करने में सक्षम कविता। हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteगजल में अंत्याक्षरों का मिलान बहुत जरूरी होता है। सोच अच्छी है,फॉर्म (शिल्प) पर कुछ और मेहनत करतीं तो उसमें और ताकत आ जाती । आशा है अन्यथा नहीं लेंगी.....
ReplyDeleteकारखानों में घिसते बचपन की मैं पेंसिल बन जाऊ
ReplyDeleteचाहत है कांपते हाथो की मैं लाठी बन जाऊ
बहुत बढ़िया !!
bahut achchhi soch hai beta ,ise hamesha yaad rakhna
ReplyDeleteVery good poem sweta.
ReplyDeletekalpana aur yatharth ka achha misran hai yeh.
-Suresh Baranwal
http://hastchhepp.blogspot.com/
खुबसूरत ,संदेशपरक , कोमल रचना ............ फिर से बधाई .
ReplyDeleteफ़रिश्ते तो जमी पर रोज़ आया नही करते
ReplyDeleteकुछ ऐसा करू की गरीब की बरकत बन जाऊ
good one!!!!!
अति सुंदर सब्द जैसे भाव बन गए है और ज़िन्दगी कि कड़वाहट को दूर करने निकल पड़े है तुम्हारे साथ...............अदभुत !!
ReplyDeleteशुभकामनाये
Nice Shweta
ReplyDelete