Saturday, August 28, 2010

जिंदगी.....


कहते है सब की जिंदगी में
रंग है ढेरो भरे
मैंने तो पाया जिंदगी
या श्वेत है या श्याम है

जब तक सुनी सबकी कही
तमगे हमें मिलते रहे
एक बार अपनी क्या कही
हम हर गली बदनाम है

कल तो यहाँ हर एक तरफ
फूलो की बस्ती थी बसी
है आज ये काँटों का वन
बोलो ये किसका काम है ?

अन्याय हर सहता है सब
हर चोट पर बैठा है चुप
पत्थर सा लगता है मुझे
कहते है सब आवाम है

1 comment:

  1. jindagi jindadili ka naam hai
    koie bhee nai kranti kai suruaat jab ki jaati hai tab log usco pagal kehata hai kuch samai kai baad usca virodh karta hai uska baad usco apnana ki koshish karta hai aur last main usca use to ho jata hai

    ReplyDelete